लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में सहकारी समितियों के गेहूं क्रय केंद्र में किसी भी तरह ही का कोई भ्रष्टाचार ना हो साथ ही किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए खुद उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कमान संभाल ली है। इसी क्रम में उन्होंने लालगंज सोफ़ीपुर गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सही तौल, गेहूं खरीद के किसानों को त्वरित भुगतान, खरीद केंद्रों पर रिकॉर्ड के समुचित रख-रखाव व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए मातहतों को सख्त निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से बातचीत भी की।इस अवसर पर केंद्र पर निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपस्थित नही मिले साथ ही गेहूं बोरी मिली अब तक कुल 9500 कुंतल गेहूं की ख़रीद हो चुकी थी साथ ही निर्देश दिया गया की ख़रीदारी को और बढ़ाया जाय ।