लालगंज आजमगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कालेज नाऊपुर देवगांव में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की संकल्पना अनुरूप विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज शनिवार को संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर बी के त्रिपाठी द्वारा ग्रीन कैंपस मिशन का शुभारंभ सघन पौधरोपण के साथ संस्थान परिसर में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम मे कोविड-19 दिशा- निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए बेहद स्तर पर शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया।निदेशक प्रोफेसर विपिन कुमार त्रिपाठी द्वारा संस्थान परिसर को ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित किए जाने के विजन के साथ एक ग्रीन कैंपस समिति का गठन किया गया है जिसको अगले 5 वर्ष में परिसर में अधिकाधिक पौधरोपण के साथ पौधों के संरक्षण का भी उत्तरदायित्व दिया गया है। इस अवसर पर निदेशक प्रोफ़ेसर बी के त्रिपाठी, आकांक्षा त्रिपाठी, कुल सचिव डा० अम्बरीष सिंह, विभागाध्यक्ष डा० तौसीफ अहमद,डा० विनीत श्रीवास्तव, विभूति नारायण मिश्रा,सुरक्षा प्रभारी डा0 अनुराग उपाध्याय, एवं सभी शिक्षको,कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।
