ठेकमा आजमगढ़। आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बऊआपार गांव के समीप सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 35 भट्ठा मजदूर घायल हो गए। जबकि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लगभग 54 भट्टा मजदूर आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करने के लिए सोमवार की सुबह प्राइवेट बस पर बच्चों संग सवार होकर आ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि बरदह थाना क्षेत्र के बऊआपार गांव के समीप सुबह लगभग 7 बजे बस पहुंची थी की तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर पुलिया के रेलिंग से टकराकर उस पर चढ़ गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग था कि बस दुर्घटना के बाद खाई में पलटने से बाल-बाल बच गई।  वहीं हादसे में 35 भट्टा मजदूर घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकलवाया और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को आजमगढ़ जिला अस्पताल व कुछ को जौनपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Home / BREAKING NEWS / बरदह के बऊआपार में अनियंत्रित बस पुलिया से टकराई, 35 भट्टा मजदूर घायल मचा कोहराम ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …