लालगंज आज़मगढ़ । भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राजस्थान के जालौर में एक बच्चे को अध्यापक द्वारा दर्दनाक पीट-पीटकर के हत्या कर देने व बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिए मोहम्मदपुर बाज़ार में कैंडल मार्च निकाला गया आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष करण कुमार ने कहा जब कहीं उत्पीड़न अत्याचार किसी भी जाति समुदाय के लिए होता है तो सबसे पहले हमारा भीम आर्मी संगठन सबसे आगे आता है क्योंकि हम किसी के गुलाम नहीं हैं हम स्वतंत्र हैं हम संविधान के नियम अनुसार चलने वाले हैं संविधान को मानने वाले हैं करन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सारे युवाओं का कहना है इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी हो जानी चाहिए ये कैंडल मार्च आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर सैनिक ढाबा से लेकर मोहम्मदपुर बाजार होते हुए बिंद्रा चौराहे पर समापन किया गया जिसमें सभी लोग कैंडल जलाकर इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए प्रार्थना किए व मटके में पानी भरकर मटके को चौराहे पर फोड़ा गया जिसमें यह बताया गया कि मटका के पानी को आजाद करना है जिसमें छुआछूत का किस्सा खत्म हो और सभी लोग हर वर्ग के लोग पानी पीने के लिए स्वतंत्र हो ।
Home / BREAKING NEWS / भीम आर्मी संगठन के द्वारा इंद्र कुमार मेघवाल को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च ।
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …