लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के अमिलिया गांव में ग्राम प्रधान अमृता के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए गड्ढों की खोदाई का काम आरंभ कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अमृता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अमिलिया के मैदान में लगभग 450 गड्ढा पौधरोपण के लिए खोदे गए हैं, वहीं आज तरवा की पोखरी पर डीहबाबा के समीप पौधरोपण के लिए 800 गड्ढे खोदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गड्ढा खोदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा किया जा रहा है ताकि इन्हें गांव मे ही रोजगार प्राप्त हो सके और गांव मे आक्सीजन की कमी न हो।
Home / BREAKING NEWS / अमिलिया गांव मे पौधरोपण के लिये 1250 गड्ढों की मनरेगा मजदूरों द्वारा खोदाई हुई आरंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …