लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर बाजार में सोमवार को बाइक से लौट रहे हलवाई की ट्रक चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीररूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया है। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुढ़ापार गांव निवासी गणेश यादव पुत्र सुकुरू शादी-विवाह में खाना बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने गांव निवासी मित्र ओमकार यादव के साथ सुबह बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रासेपुर बाजार गए थे। वहां से लौटने के दौरान धर्मकाटा के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में गणेश की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पत्नी बसंती और पुत्र रामअवतार,योगेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Home / BREAKING NEWS / रासेपुर में हुआ बड़ा हादसा ट्रक के चपेट में आने से हलवाई की मौत साथी हुआ घायल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …