लालगंज आज़मगढ़ । ब्लाक लालगंज कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अहेमर वकार ने आज गुरुवार को चिरकिहिट गांव पहुंच कर ब्लाक महासचिव डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। ब्लाक अध्यक्ष ने इसी क्रम में सिकरौरा गांव जाकर मोहम्मद अनीश की नहर में डूबने से हुई मौत पर के पर उनके आवास पर पहुँचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर ज़िला सचिव उमेश सरोज , महासचिव राकेश गुप्ता , गुलाब चंद ,परवेज़ अहमद , राजभरत उर्फ़ गुड्डु पूर्व प्रधान चिरकिहिट, प्रशांत कुमार राय , धीरज राय सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
