लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विधानसभा व मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बढ़ौना में बारह दिन पूर्व महेंद्र की हत्या आपसी विवाद को लेकर की गई थी । इस हत्याकांड में शामिल दो हत्यारोपितों को पुलिस ने सोमवार की सुबह अहिरौली मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया । रामपुर बढ़ौना गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व . कल्पनाथ सिंह की 29 जुलाई की रात में सोते समय कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी । इस हत्या के संबंध में मृत महेंद्र के बड़े भाई भानुप्रताप सिंह ने दूसरे दिन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मेंहनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था । मेंहनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी ने कहा कि इस मुकदमे की विवेचना करने पर दो आरोपितों का नाम प्रकाश में आया । प्रभारी निरीक्षक के साथ अपराध निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर अहिरौली मोड़ के समीप से फरार चल रहे दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया । पूछताछ में हत्यारोपितों ने बताया कि महेंद्र प्रताप स्टेबलाइजर लगा कर मोटर चलाता था। जिससे हम लोगों के बिजली का वोल्टेज कम हो जाता था । इसी प्रतिशोध में उन्होंने सोते समय महेंद्र की हत्या कर दी थी । गिरफ्तार किये गए हत्यारोपितों में रवि सिंह उर्फ गागा पुत्र राजेन्द्र सिंह व संजय सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ग्राम रामपुर बढ़ौना थाना मेंहनगर के निवासी हैं ।