लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र मे में पशु चोरों के हौशले इस कदर बुलंद है कि वह घर के बाहर बंधी भैंस भी चुरा ले जा रहे हैं। ताज़ा मामला देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के कटौली कलां का है जहाँ से विगत दिनों 21 अगस्त को मोहम्मद राशिद पुत्र मुनिस अहमद की भैंस चोर उठा ले गए जिसका अभी तक कुछ भी अता पता नहीं चल सका। पीड़ित के अनुसार वह निज़ामाबाद से 35 हज़ार की ख़रीद कर एक भैंस लाया था जिसे घर के बाहर बांधता था। मोहम्मद राशिद ने बताया कि विगत दिनों रात बारह बजे तक भैंस घर के बाहर थी मगर एक बजे देखने पर भैंस ग़ायब हो गई। भैंस के गायब हो जाने पर आनन फ़ानन में उसने तथा उसके परिजनों ने पूरे गाँव के आने जाने वाले रास्तों पर खोजबीन की मगर भैंस की कोई जानकारी नही मिल सकी। वह काफी परेशान होकर इधर-उधर तलाश करता रहा लेकिन समाचार लिखे जाने तक अबतक कुछ अता पता नहीं चल सका।