लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज होती जा रही है सरकार ने इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क की अनिवार्यता के नियम तो अवश्य बनाए हैं। लेकिन आवश्यक सामग्री की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ जा रही है जिसे दृष्टिगत रखते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने हेतु मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी, फल की दुकान, सब्जी आदि की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के लिए गोला बनवाकर चिन्हांकन कराया कि लोग एक दूसरे से दूर रह सकें।
इसके साथ ही कोतवाल देवगांव एसपी सिंह ने बाजार में चक्रमण करके लोगों को जागरूक किया कि वह अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें तथा आवश्यकता पड़ने पर निकलें भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी तथा कांस्टेबल संतोष यादव उपरोक्त चिन्हांकन कार्यक्रम कराते हुए देखे गए।