लालगंज आज़मगढ़ । गोसाईं की बाज़ार में चोरों का आतंक लगातार जारी है गम्भीरपुर चौकी के अंतर्गत चोरों ने किराना कपड़ा सब्जी और मटन की दुकान का शटर काटकर लाखों के सामान नगदी सहित सब्जी और मुर्गा उठा ले गए पीड़ितों इस संबंध में गंभीरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना के गोसाई की बाजार नहर चौक के पास रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों में धावा बोला और लाखों के सामान उठा ले गए चोरों ने पहले कपिल सिंह पुत्र तालुकदार की किराना की दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे 60000 का सामान और 5000 नगदी सहित अन्य सामान उठा ले गए इसी क्रम में चोरों ने त्रिभुवन सेठ पुत्र राम प्रसाद की कपड़े की दुकान का शटर काटकर अंदर रखे 50000 के कपड़े सहित 5000 नकदी ले गए वहीं तीसरी चोरी की घटना जयराम मौर्य की सब्जी की दुकान पर की यहाँ चोरों ने शटर काटकर 10,000 नगदी सहित सब्जी उठा ले गए जाते जाते वहीं पास में स्थित मटर की दुकान का ताला तोड़ा और उसमें रखे 15 से 20 मुर्गा भी लेते गये पीड़ितों को घटना की जानकारी होने पर उनके होश उड़ गये पीड़ितों ने इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी गोसाई की बाजार में दी पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है