लालगंज आज़मगढ़ । मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन पर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है साथ ही उनके आने की तैयारियाँ भी तेज कर दी गई है इसी क्रम में तरवॉ थाना क्षेत्र व मेहनगर विधानसभा के तरवॉ डिग्री कॉलेज में भाजपा मंडल के पदाधिकरियो के साथ डीएम राजेश कुमार सिंह , एसपी सुधीर कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ आनन्द शुक्ला , एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मेहनगर श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी , कोतवाल देवगाँव , थाना प्रभारी तरवाँ सहित अन्य अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया हालाँकि मुख्यमंत्री के आने की व कार्यक्रम की तिथि की अधिकारिक तौर पर घोषणा की नही गई स्थलीय निरीक्षण पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं