मेहनगर आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम में रविवार अपरान्ह भारी बरसात से जर्जर कच्चे मकान के गिरने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे घायलों में 50 वर्षीय राजनाथ पुत्र जियावन, 48 वर्षीय हौसिला देवी पत्नी राजनाथ, 45 वर्षीय उमेश मौर्या थे। मकान गिरने से सभी मलवे में दब गए थे । उनकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने काफी मुश्किलों के बाद उन्हें बाहर निकाला। घायलों को जनपद के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहाँ आज प्रातः हौसिला देवी का निधन हो गया। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं