लालगंज आज़मगढ़ । मईखरगपुर में शिष्यों व श्रद्धालुओं को परमपूज्य बाबा विशाल भारत जी ने अपने आर्शीवचन के शुभारम्भ में अपनी जन्म दायिनी मां , पिता व हाड मांस के बने अघोरेश्वर को ईश्वर मानता उनको भी प्रणाम करता हूं। जगत जननी का बहुत बड़ा योगदान , बुराइयों , परिस्थितियों को भी प्रणाम करता हूं जिसके लिए मुझे यहां आना पड़ा । आज के 55 वर्ष पहले एक यात्रा शुरू आत हुई । यात्रा की शुरुआत के आत्मा से हुई । उस महाप्रकृति , पिता , मां के सहयोग से एक शरीर मिली जिसे लेकर आज 56 वे वर्ष में प्रवेश किया । आत्मा का मूल , गुण व धर्म होता है । शरीर के गुण धर्म को मर्यादित किया जा सकता है । आत्मा के गुण धर्म को मर्यादित नहीं किया जा सकता । यात्रा कोई अकारण नहीं होती । जिस यात्रा के लिए आया हूं यदि अपने लक्ष्य में सफल हो गए तो जनसंख्या का सन्तुलन बनने जा रहा है । कलियुग चल रहा है साधु , महात्मा , सम्राट , ईश्वर सबका कुछ न कुछ दायित्व होता है। आज के समय में क्या है । गोपनीयता नाम की कोई चीज नहीं है । जो मेरे यहां आने के बाद भी दु:खी है किसी दूसरे से इलाज करावे । नश्वर संसार में सभी लोग कुछ न कुछ पद पाने की लालसा रखते है । मेरा कोई शिष्य नहीं है । शिष्य मुझे अपना गुरु बना ले तो हमने कहां मना किया है । कोई मुझे गुरु बनाएगा तो हमारे जैसा बनेगा । गुरु का एक मात्र कारण मोक्ष देना है मोक्ष देने की क्षमता विररल गुरु को है। श्राध्य से श्रध्दा है , मैं चाहता हूं कि 15 दिन अपने पूर्वजों को श्रद्धा निवेदित करे । जो माता-पिता को प्रिय था । वही भूखे को खिलाए पित्र दोष समाप्त हो जाएगा । माता पिता सर्वोपरि है। माता पिता का स्थान गुरु व भगवान से भी ऊंचा होता है। जो अपने माता-पिता की अवहेलना कर रहे है उनका क्या होगा । आर्शीवचन कार्यक्रम देर रात्रि तक चला जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम को नरेंद्र सिंह , देवेंद्र सिंह , रामाधीन सिंह , कैलाश नाथ तिवारी , रमाकांत सिंह , शारदा सिंह प्रधानाचार्य, पूनम तिवारी , तहसीलदार सिंह , श्रीमती एच0 डी0 सिंह , डा0 वन्दना विद्यार्थी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक , समशेर सिंह , तरुण कुमार सिंह उर्फ गुड्डू , दिवाकर राय , बलबन्त सिंह , ध्रुव सिंह , ऋषिकांत राय , राजेंद्र सिंह खन्ना , सर्वेश राय , श्यामसुन्दर राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रामनयन सिंह ने किया।
Home / BREAKING NEWS / आत्म अनुसंधान आश्रम मईखरगपुर परिसर के जया विजया सभागार मे अवतरण दिवस के अवसर पर परिवार गोष्ठी का हुआ आयोजन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …