मेंहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर क्षेत्र के एक कामगार युवक की संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में मौत के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताते चलें कि पत्नी व परिजनों ने भारत सरकार से उनके बेटे का शव वापस लाने की गुहार लगाई थी ताकि वह हिंदू रीति रिवाज से उसके शव का अंतिम संस्कार कर सके।मेहनगर तहसील के सेर्रा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र चौहान यूएई के शारजाह में अलीमुंशा कंपनी में कारपेंटर का कार्य करता था। 11 मई 2021 को अचानक सुरेंद्र चौहान की तबीयत बिगड़ गई। जिसकी सूचना फोन से कंपनी कर्मचारियों द्वारा दी गई। बताया गया कि अल्धौद हॉस्पिटल में भर्ती है। कुछ दिन बाद अल्धौद हॉस्पिटल से फोन आया कि सुरेंद्र चौहान की मौत हो गई। समाचार सुनते ही परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी पुष्पा देवी ने भारत सरकार से गुहार लगाई कि उसके पति का शव सौंपा जाए। कल रात 10 बजे मृतक सुरेंद्र का शव अल्धौद यूएई से उनके पैतृक गांव सेर्रा में पहुंचा शव देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गया। मृतक सुरेंद्र चौहान परिवार में इकलौता कमाने वाला था।