मेंहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंहपुर गांव निवासी पन्नालाल पुत्र फेंकू राम मेंहनगर ब्लाक प्रमुख के पति है जिनको दबंगो ने जाति सूचक की गालियां देते हुए मारपीट की है । बता दे कि सिंहपुर बाजार में मेला लगा हुआ था। मेले में प्रमुख के रिश्तेदार देवनाथ पुत्र रामसुख द्वारा दुकान लगाया गया था। मेला देखने मेंहनगर थाना के तिलमापुर गांव निवासी राहुल चौहान, रामसुख चौहान, रवि चौहान व दो अज्ञात लोग दुकान पर आये और ठेला पर लगे पेठे का दाम पूछा देवनाथ द्वारा दाम बताए जाने पर उक्त लोगो द्वारा भद्दी गालियां देने लगे वही पहले से मौजूद ब्लाक प्रमुख के पति ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त व्यक्ति एक जुट होकर मारने पीटने लगे तथा जाति सूचक की गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित ने तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध शनिवार को मेंहनगर थाने तहरीर देकर कारवाई की माँग की है