लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ जनपद के देवगांव बाजार में आज शनिवार को दोपहर 12 बजे के करीब आवारा कुत्ते से टकराकर देवगांव से सिधौना जा रहा एक युवक बाइक समेत गिर कर घायल हो गया। आपको बता दें देवगांव बाजार में इस समय आवारा कुत्तों का काफी आतंक है और यह सड़क पर बेतरतीब टहलते रहते हैं तथा बाइक से आवागमन करने पर यह बाइकों मे अक्सर टकरा जाते हैं जिससे लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। इसी क्रम में देवगांव से सिधौना जा रहा है एक युवक समीर आज शनिवार को 12 बजे के करीब देवगांव मे मेहनाजपुर मार्ग पर कुत्ते से टकरा कर गिरकर घायल हो गया, जबकि बाइक पर बैठी हुई बच्ची बाल बाल बच गई।
