लालगंज आज़मगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि जनपद के समस्त कोटेदारों के दुकानों पर पांच दिसंबर से राशन का वितरण किया जाना है। यहां आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सभी सदस्य आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है , ताकि पांच दिसंबर को कोटे की सभी दुकानों पर जनसेवा केंद्र संचालक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। सीएमओ ने बताया कि कोटेदारों के यहां राशन वितरण के समय चिकित्सा विभाग का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा। जनसेवा केंद्र संचालक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल रहेगी। उन्होंने बताया कि कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि वह पूरी तरह टीम का सहयोग करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कार्ड बनाया जा सके।