लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली में आवेदिका ने तहरीर दी थी कि खाता संख्या 366 के प्रस्तावित 43 नम्बर रकबा 7718 कड़ी मे से कुल 56 कड़ी ग्राम उबारपुर लखमीपुर जमीन को अभियुक्तगण द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर 11 लाख मे बैनामा कर दिया गया तथा रूपया मांगने पर वापस नहीं दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे तहरीर के आधार मुक़दमा दर्ज कर वांछित अभियुक्त परितोष सिंह पुत्र स्वर्गीय शशिराज सिंह निवासी कटघर लालगंज थाना देवगांव को उसके घर के समीप डॉक्टर पवन पाण्डेय के अस्पताल के निकट से समय करीब 8.55 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल के साथ कांस्टेबल मेराज अली शामिल रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं