लालगंज आज़मगढ़ । आज सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए चलाए गए महा अभियान कार्यक्रम में तहसील लालगंज के 17 सेंटरों पर 1533 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर मेजर एसके सिंह ने बताया कि सीएचसी टिकरगाढ़ लालगंज, बालडीह, खुंभादेवरी, खनियरा, कहला, ब्यवहरा, गोवर्धनपुर, देवगांव, हरनीडेहरा, उपेंदा, बनारपुर, रसूलपुर दुधरा, चंद्रभानपुर, भोजपुर, पुराना अस्पताल नगर लालगंज, चिवटहरा तथा जमुनीपुर गांव में वैक्सीनेशन किया गया। विदित हो कि इधर कई दिनों से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है जो बचे लोग हैं प्रयास किया जा रहा है कि उन सबका भी वैक्सीनेशन कर दिया जाए। जो लोग पहला टीका लगवा चुके हैं ईन्हें दूसरा टीका लगाना तथा जो लोग पहला नहीं लगवा पाए हैं, कोशिश की जा रही है कि उनको भी वैक्सीन लगायी जाए। ताकि इस वैश्विक महामारी पर अति शीघ्र काबू पाया जा सके। तहसील क्षेत्र के गनीपुर डगरहा में 75 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि बनारपुर में 300 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। सीएचसी अधीक्षक मेजर एस के सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त स्थान के साथ तहसील क्षेत्र के अन्य स्थानों पर कुल मिलाकर आज सोमवार को 1533 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित करके 1533 लोगों का किया गया कोरोना का वैक्सीनेशन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …