लालगंज आज़मगढ़ । किसानों की छुट्टा पशु के द्वारा खेत चर जाने की खबर को शासन प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है और किसानों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गये हैं जिसका हेल्पलाइन नंबर 05462 – 356039 तथा 05462- 356040 है। इस नंबर पर फोन करके किसान कहीं से भी गोवंशों के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तत्काल उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनके द्वारा ब्लाकवार के साथ ही नगर पंचायत और नगर पालिकावार नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसको लेकर डीएम आज़मगढ़ ने कहा था की जब मैं यहां आया तो मैंने देखा कि छुट्टा पशुओं से किसान परेशान हैं। मैंने अधिकारियों को लगाया की वह उन्हें संरक्षित करें। जिसका परिणाम है कि आज काफी संख्या में छुट्टा पशु गो आश्रय स्थल में पहुंच गए हैं। हमने कंट्रोल रूम की स्थापना भी कराई गई है। जहां इनसे संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
Home / BREAKING NEWS / छुट्टा पशु से किसानों को मिलेगी राहत स्थापित हुआ कंट्रोल रूम एक फ़ोन पर शिकायत होगी दर्ज ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …