लालगंज आज़मगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज परिसर मे रोवर्स रेजर्स के सात दिवसीय समापन कार्यक्रम ध्वज शिष्टाचार व सर्व धर्म प्रार्थना से प्रारंभ किया गया । रोवर्स- रेंजर्स भारत स्काउट की प्रतिज्ञा व नियम को दोहरा कर दीक्षा संस्कार किया गया । वहीं रोवर्स – रेंजर्स द्वारा प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लाठी – डण्डे व कपडे से टेन्ट व भोजन बनाया गया । रोवर्स – रेंजर्स द्वारा बनाए गए टेन्ट का निरीक्षण प्राचार्य डा समरबहादुर सिंह ने किया , तथा उन्होंने सब की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह कार्यक्रमों में भाग लेने से भविष्य के लिए सीखने का अवसर मिलता है। डा0 योगेश दयालु सिंह , डा0 दीपमाला मिश्रा , प्रशिक्षक डा0 जयंत पाठक ने किया । इस अवसर पर आशीष सिंह , अखिलेश कुमार उपाध्याय , डा0 शिवम्भरी मिश्रा , डा0 दुर्गावती सिंह , डा0 नीरज सिंह , अनन्त सिंह , अखिलेश सिंह , शुभम गिरी सहित अन्य रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज परिसर मे रोवर्स रेजर्स के सात दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …