
कल यूपी बोर्ड के दसवी और बारवी क्लास का रिज़ल्ट आने वाला है इसको लेके सभी बच्चे अपने पास होने की दुआ कर रहे है इसी का फ़ायदा साइबर से जुड़े अपराधी करने में लगे है
ज़िले के कई इलाक़ों में इसको लेके फ़र्ज़ी कॉल आ रही जो कॉल कर ये कहते है की हम इलाहबाद बोर्ड से बोल रहे है आप दो सब्जेक्ट में फेल है इतने पैसे ट्रांसफ़र कर दे पास कर देंगे निज़ामाबाद के मुइया मकदूमपुर गांव के इंटर के छात्र आदित्य कुमार पुत्र अशोक कुमार के पास भी ऐसा ही एक फोन आया था आदित्य के परिजनों ने निज़ामाबाद थाने पर पहुँचकर फ़ोन करने वाले के ख़िलाफ़ तहरीर दी है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं