स्थानीय नगर पंचायत मेंहनगर ज़िला आज़मगढ़ में मेहनगर थाना कोतवाल दूजेंद्र कुमार सिंह द्वारा नगर का भ्रमण किया गया और ऑड-ईवन के नियम के ख़िलाफ़ खुली दुकानों को बंद कराया गया साथ ही उन्हें नियम की जानकारी भी दी साथ ही चेतावनी भी दी गई की अगर फिर ऐसा कोई करता दिखाई दिया तो वो कारवाई का पात्र होगा थाना प्रभारी दूजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर बनाये गए नियम के आधार पर एक साइड की दुकानों को खोला और बंद किया जाना है बाज़ार वासियो को नियम की जानकारी नगर पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउन्स्मन्ट कर बताया गया था की एक साइड की दुकान खुली रहेंगी वही दूसरे साइड की दुकान बंद रहेंगी उसके बावजूद भी कुछ लोग पुलिस को आता देख अपनी दुकान बंद चालू करते दिखाई दिये ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / मेंहनगर पुलिस ने ऑड-ईवन नियम के तहत बाज़ार में खुली दुकानों को बंद करा नियम की जानकारी दी ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …