लालगंज आज़मगढ़ । वादी श्री लालबहादुर पुत्र स्वर्गीय टिल्लू ग्राम पकरौल थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीरी सूचना पर आबादी की जमीन पर टाटी बांधने की बात लेकर विपक्षी पक्ष द्वारा रिहायशी मड़ई में आग लगा दी गयी थी जिसमें पशुचारा, पशुशाला , मडई, अनाज, चारपाई व एक भैंस का झूलस गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गयी इसी क्रम में थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता मय हमराह के द्वारा उक्त मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्ता दुर्गावती पत्नी मेवालाल ग्राम पकरौल थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व गुडीया पुत्री मेवालाल ग्राम पकरौल थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को उनके घर के पास से समय करीब 15.30 मिनट पर गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता के साथ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव कांस्टेबल कन्हैया कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार तिवारी, महिला कांस्टेबल बबिता उपस्थित रही
Home / BREAKING NEWS / दीदारगंज पुलिस ने मड़ई में आग लगाने वाली वांछित 02 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …