आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव बाजार में सड़क की हालत इस समय बद से बदतर हो चुकी है। सड़क पर हो गए बड़े-बड़े गड्ढे पूरी तरह जानलेवा हो गए हैं। अगर समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो इसमें गिरकर किसी की जान भी जा सकती है। चाहे वह गड़हीपार स्थित सड़क की हालत हो या मुख्य बाजार में पुराने रोडवेज के सामने की सड़क, या फिर बाजार के मुख्य तिराहे के पास की ही सड़क और छैला मस्जिद के सामने की सड़क क्यों ना हो, यह सड़क पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें हो गए बड़े-बड़े गड्ढे पूरी तरह जानलेवा हो गए हैं जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। अभी तक हुई कम बरसात में इन गड्ढों में तो पानी भरा ही है जिस पर चलना पूरी तरह खतरनाक हो चुका है। बरसात में इस पर पूरी तरह पानी भर गया तो इसमें जाने पर वाहन पलट सकते हैं तथा किसी की जान भी जा सकती है।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगांव में सड़क की हालत हुई बद से बदतर, बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जानलेवा |
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद 28 प्रार्थना पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील में उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह …