देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता कटौली ग्राम जो काफ़ी विकसित और सभ्य ग्राम है मगर यहाँ की सड़क जो पीडबल्यूडी के अधीन आता है जो सालो से ख़राब पड़ी हुई है आम दिनो में यहाँ के लोग गड्ढों से बच के चलते है बारिश में ये रोड चलने लायक़ नही रहता स्थानीय लोग ईंट डाल जैसे तैसे काम को चला रहे है लालगंज विधानसभा के विधायक पप्पू आज़ाद को साथ ही उनकी पत्नी जो लालगंज लोकसभा की सांसद भी इस सड़क के बारे में अवगत कराया जा चुका है मगर उहाँ से भी सिर्फ़ आश्वासन ही मिला है पीडबल्यूडी डिपार्टमेंट की बेरुख़ी से भी इस इलाक़े के लोग काफ़ी दुःखित है और इस गंदे पानी वाली सड़क पे चलने को मजबूर है ।
