लालगंज आज़मगढ़ । एसपी के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में आज गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक देवगांव की देखरेख में पुलिस ने चौकी नसरतपुर अगेहता और गोसाईगंज में बीट भ्रमण करते हुए महिला सशक्तिकरण आदि को लेकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से महिलाओं और बालिकाओं को अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।चौकी नसरतपुर में महिला कांस्टेबल शुभी पांडेय आदि ने बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में पुलिस का सहयोग लें पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। इसी प्रकार अगेहता व गोसाईगंज में भी महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं