चीन नापाक चाल चलने की तैयारी में हैं. खबर है कि चीन भारत पर साइबर अटैक कर सकता है. जानकारी के मुताबिक भारत पर यह अटैक 21 जून से शुरू हो सकता है. इस साइबर अटैक में एक ईमेल- ncov2019.gov.in से हमला हो सकता है. इस ईमेल का सब्जेक्ट- ‘Free Covid 19 Test’ हो सकता है.
चीनी साइबर अटैक से बचने के लिए इस ईमेल से आए मेल या अटैचमेंट नहीं खोलें कोरोना काल में वैसे भी साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है इसलिए बेहतर है कि साइबर सुरक्षा को लेकर हम लोग जागरुक हों और इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना लें.