लालगंज आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के बैरीडीह गांव के मूल निवासी मास्टर मिर्जा बारी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वह शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में बतौर लेक्चरर वर्षों तक कार्यरत रहे और आजमगढ़ में ही वह बस गए। वर्ष 2000 में वह सेवानिवृत्त होकर आजमगढ़ में ही रहने लगे। गुरुवार की रात 11 बजे के करीब आजमगढ़ में उनका देहावसान हो गया। आज शुक्रवार को प्रातः 8 बजे जामियातुर्रशाद आजमगढ़ में उन्हें मदफून कर दिया गया। हजारों सोगवारों के दरमियान उनकी नमाजे जनाजा शहर इमाम मौलाना इंतेखाब आलम ने अदा कराई। उनके तीन बेटों में नदीम बेग, मुनमुन बेग और अब्दुर्रहमान बेग शामिल हैं। उनके निधन का समाचार मिलते ही लालगंज तथा गांव बैरीडीह समेत क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, पत्रकार मिर्जा तारिक बेग, मिर्जा साजिद बेग, मोहम्मद खालिद स्टालिन आदि ने शोक व्यक्त किया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …