लालगंज आज़मगढ़ । आवेदिका शीला मिश्रा पत्नी विनोद मिश्रा, योगेन्द्र पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय निवासी ल रेतवा चंद्रभानपुर थाना देवगाव में उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पिता जयप्रकाश शुक्ला पुत्र स्व रामनाथ शुक्ला उम्र 80 वर्ष जो मानसिक रूप से विच्छिप्त थे जिनका नर ककाल ग्राम दौना जेहतमन्द सिवान में मिला है। जिनकी कपड़े से जयप्रकाश के रूप में शिनाख्त की गई। तहरीर में बताया गया कि प्रार्थी शीला मिश्रा पत्नी विनोद मिश्रा निवासी रेतवा चन्द्रभानपुर थाना देवगाव जनपद आजमगढ़ का मूल निवासी हैं। दिनांक 17.04.2022 को उसके पिताजी जयप्रकाश शुक्ला पुत्र स्व ० रामनाथ शुक्ला मानसिक रूप से अस्वस्थ थे घर छोड़कर चले गये थे। आज दौना जेहतमंदपुर सिवान में एक व्यक्ति का नरकाल मिला है तथा कपडा भी पास में है। उक्त सूचना पर मै दौना सिवान पहुंची तो थाना देवगांव पुलिस उस नरककाल को अपने कब्जे में ले ली थी जिनको कपडे से सिनाख्त की गई। उक्त कपडा मेरे पिता जी के ही थे । मेरे पिता जी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी उन्होंने कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ।इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर राय मय हमराह उप निरीक्षक उमेशचन्द यादव मौके पर रवाना होकर शव को कब्जे में ले लिए और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस अवसर पर कांस्टेबल राकेश यादव व कांस्टेबल संदीप यादव मौजूद रहे ।
Home / BREAKING NEWS / दौना जेहतमंदपुर के सिवान में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …