लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव पेट्रोल पंप के निकट एक गोदाम में पेप्सी आदि उतार कर अपने घर जोगापट्टी वापस आ रहे तीन युवक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर बघरवां उर्फ मोलनापुर के निकट डिवाइडर से टकराकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही कि वह डिवाइडर से टकराने के बाद जा रहे ट्रक के पास गिरे। अगर ट्रक के नीचे जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना में अरविंद और शिशुबिंद पुत्र गण सत्यनारायण उर्फ बंडू निवासी जोगापट्टी और बृजेश पुत्र राम सूरत घायल हुए हैं। इसमें अरविंद और शिशुबिंद की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है जबकि बृजेश का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 
		 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
						
					 
						
					 
						
					