लालगंज आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण में शिथिलता बरतने के आरोप में मेहनाजपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी के इस कारवाई से थानेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की शिथिलता से चोरों के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है और पुलिस कारवाई करने में सुस्ती बरत रही है। एसपी ने बताया कि इसी प्रकार से क्षेत्र में वाहन चोरी एवं अन्य चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। गुण्डा एक्ट समेत अन्य निरोधात्मक कारवाई की संख्या में पिछले वर्षों के सापेक्ष कम रही है। इससे प्रतीत होता है कि प्रभावी नियंत्रण में रूचि नहीं ली जा रही थी। एसपी ने मेहनाजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
Home / BREAKING NEWS / अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण में शिथिलता बरतने के आरोप में मेहनाजपुर थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …