लालगंज आज़मगढ़ । राकेश यादव पुत्र तिलकू यादव ग्राम कठफोरी थाना मेहनगर के घर रात में अज्ञात चोर के द्वारा छत की तरफ से घऱ मे घूसकर घऱ मे चोरी कर लिया गया, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी इसी क्रम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय हमराह के मुकदमा उपरोक्त का अनावरण करने हेतु अज्ञात अभियुक्त की तलाश में मामूर थे कि सूचना पर अभियुक्त संस्कार उर्फ राजन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बेनुपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ को रेडा पुलिया से करीब 20 मीटर आगे पित्थौरपुर मार्ग पर पकड़ लिया गया अभियुक्त के पास से 1500 रु व झोले मे रखे 04 अदद कंगन, 01 जोडी झुमका व 01 जोडी पायल बरामद किया गया अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव के साथ कांस्टेबल मोहित यादव व कांस्टेबल रोहित कुमार उपस्थित रहे
