लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली प्रांगण में स्थित मंदिर पर आज प्रेमी युगल का विवाह दोनों के परिजनों की रजामंदी से संपन्न हो गया। इस मौके पर दोनों पक्ष के दर्जनों लोग मौजूद रहे। प्राप्त समाचार के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव के राजू पुत्र रामाज्ञा और पूजा पुत्री हवलदार निवासी भदसारी के मध्य देवगांव कोतवाली प्रांगण में स्थित मंदिर में दोनों परिवार की रजामंदी से शादी संपन्न हो गई। समाज सेवी अजय यादव ने बताया कि राजू अपने एक रिश्तेदार के यहां लालगंज में स्थित अस्पताल में रहता है और पूजा मई खरगपुर अपनी रिश्तेदारी में रहकर एक संस्थान में रहकर कोचिंग करती है। इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया। और मामला थाने तक पहुंच गया। जानकारी होने पर दोनों के परिजन आज देवगांव कोतवाली पहुंचे और दोनों में आपसी सहमति से देवगांव कोतवाली में शादी संपन्न हो गई। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
