लालगंज आज़मगढ़ । पूर्व में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आज मंगलवार को देवगांव के यूनियन बैंक, स्टेट बैंक तथा इंडियन बैंक में क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया तथा उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कोई बैंक में प्रवेश न करने पाए और एटीएम तथा सभी बैंकों में संदिग्धों पर बराबर नजर रखी जाए अगर किसी भी प्रकार की शंका नजर आए तो पुलिस को इसकी सूचना दी जाए। विगत दिनों एक युवक से एटीएम कार्ड बदलकर ४० हजार रुपया निकाल लिए जाने के बाद से देवगांव पुलिस काफी सतर्क देखी जा रही है। इसी क्रम में उपरोक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर उनके साथ अन्य पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।
