लालगंज आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये रहे अभियान में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में पुलिस मेहनाजपुर तिराहे पर मौजूद थी कि मेहनाजपुर तिराहे की तरफ से एक बाईक से दो व्यक्ति देवगांव की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया कि बाईक को वही मुड़ाकर मेहनाजपुर की तरफ जाने लगे अपराधी होने का शक होने पर उनका पीछा किया गया कि मोलनापुर ओवर ब्रिज के पास मोटरसाईकिल बंद हो गई तब तक पुलिस बल के लोग पहुंच गए तथा भागते हुए व्यक्तियों का पीछा करने पर पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से व्यक्तियों द्वारा फायर किया गया कि हिकमत अमली से अपने आप को बचाते हुए दोनों व्यक्तियों को घेर कर ओवरब्रीज से करीब 40 कदम मेहनाजपुर की तरफ पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों में किशन सोनकर उपरोक्त का जामा तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ तथा लूट के 1650/ रु0 नगद बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति सत्येंद्र यादव उपरोक्त के जामा तलाशी एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा लूट के 2370/ रू नगद बरामद हुआ अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि 19 अगस्त को देवगाँव में मद्धेशिया वस्त्रालय में हुई लूट में ये लोग शामिल थे अभियुक्तों के पास से बरामद मोटरसाईकिल MH 12 PV 8727 होंडा शाईन को अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट में सीज किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा.न्यायालय भेजा दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह उप निरीक्षक रंजय कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल परवेज अख्तर मौजूद रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने नाजायज असलहा के साथ देवगाँव के मद्धेशिया वस्त्रालय में लूट के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …