लालगंज आज़मगढ़ । आज तम्बाकू निषेध दिवस पर लालगंज में एक गोण्ठी का आयोजन किया गया। सदगुरु चिकित्सालय पर आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डा. एसआर सरोज ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर, टीबी जैसी भयंकर बीमारी का शिकार होने का खतरा अधिक रहता है। खासकर युवा वर्ग को हमें सचेत करना पड़ेगा कि वह धूम्रपान से दूर रहें। इन्हें जागरूक करने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने की महती आवश्यकता है। दूसरे से हट कर हम सभी चिकित्सकों को इसमें अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आना पेड़गा। सिर्फ सरकार के भरोसे नही रहा जा सकता। गोष्ठी मे डा. अनवर डा. एम उपाध्याय, डा. अनील श्रोवास्तव, डा आरिफ, डा०राजवन्त, डा० देवाशीष, डा०अरविन्द, डा० सतीस चन्द्रा, डा० रामनयन, डा० मनोज प्रजापति, सुरेन्द्र गुप्ता आदि उपास्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा प्रदीप कुमार राय ने किया।
Home / BREAKING NEWS / तम्बाकू निषेध दिवस पर लालगंज में एक गोण्ठी का सदगुरु चिकित्सालय पर किया गया आयोजन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …