Breaking News
Home / BREAKING NEWS / ‏जामा मस्जिद बसही इकबालपुर में शैक्षणिक जागरूकता व मदरसा को लेकर बैठक आयोजित, वक्ताओं ने कहा- शिक्षा विकास की कुंजी

‏जामा मस्जिद बसही इकबालपुर में शैक्षणिक जागरूकता व मदरसा को लेकर बैठक आयोजित, वक्ताओं ने कहा- शिक्षा विकास की कुंजी


लालगंज आजमगढ़ । जामा मस्जिद बसही इकबालपुर प्रांगण में शैक्षणिक जागरुकता व मदरसा सफीन ए हक को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना मुहम्मद अनवर दाउदपुरी ने शिक्षा की उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर गांव के मदरसा सफीन ए हक से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। मौलाना मुहम्मद अनवर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शैक्षिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी गांवों के लोग यह तय करें कि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि फीस अदा न पाने वाले अभिभावकों के बच्चों की वह मदद करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। बच्चों की शिक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि गांवों के प्रभावशाली, जिम्मेदार और शिक्षित लोग आगे आएं और यदि कोई बच्चा किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहा है तो वह उसके अभिभावक से मिलें। धन की कमी हो तो उसकी सहायता की जाए या अन्य देशों में रहने वाले लोगों से संपर्क किया जाए तथा ऐसे लोगों की हर संभव सहायता की जाए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल धर्म और राष्ट्रीय कल्याण के लिए एक उत्कृष्ट स्रोत हैं। अन्य वक्ताओं ने स्कूल की जर्जर हालत पर अफसोस जताया और कहा कि यह वही स्कूल है जिसने वैज्ञानिक, इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, बैंक प्रबंधक, शिक्षक, वकील, विद्वान, मौलाना, मुफ्ती, हाफिज, पत्रकार प्रदान किया और ऐसे व्यवसायी आदि दिए जो अपनी अल्प आय से वर्षों तक स्कूल का खर्चा चाहें तो दे सकते हैं लेकिन उपेक्षा के कारण आज गांव के स्कूल की हालत दयनीय हो गई है जो बहुत ही दुखद है। अब समय आ गया है कि लोग इसके संबंध में सोचें और इसके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसी से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया, ब्रुनेई, यूएई, सऊदी अरब आदि से लेकर विभिन्न शहरों में नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन दुख की बात है कि जिस स्कूल ने उन्हें प्रारंभिक शिक्षा दी, वह आज आंसू बहा रहा है। इस मौके पर मुफ्ती जासिम आजमी, मौलाना मुहम्मद आमिर, जफरुल इस्लाम, शाह आजम, मंसूर अहमद, अबुल वैस, शमीम अहमद, सुफियान अहमद, अबुल बरकत, मोहम्मद उमर, शकील अहमद, एहसान अहमद, अकबर अली, मौलाना सलमान, मौलाना एजाज, हाफिज खालिद, अबुल हसनात, सदरे आलम, मोहम्मद सैफ, सादिक, जीशान, परवेज, मोहम्मद हारिस मोहम्मद तारिक, बबलू, बदरे आलम, जैद, मोमिन, इरशाद आदि उपस्थित रहे।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

सिंगापुर के बाद अब हांगकांग में भी एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों पर बैन सरकार के सेंटर फ़ॉर फ़ूड सेफ़्टी ने गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा करने सहित ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बताया ।

🔊 पोस्ट को सुनें सिंगापुर के बाद अब हांगकांग ने भी भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!