लालगंज आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी लालगंज के कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह तथा दी बार एसोसिएशन लालगंज के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाना चाहिए। पृथ्वी को संरक्षित करने के लिए हमें केमिकल्स तथा कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से बचना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय तथा अरुण सिंह ने कहा कि पृथ्वी से ही हमें हवा, पानी तथा समस्त खाद्य सामग्री मिलती है। इसलिए हमें पृथ्वी के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। पृथ्वी के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्ष ही धरा की शोभा हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, नागेंद्र सिंह एडवोकेट, योगेंद्र राय, अरुण कुमार सिंह ,अनिल राज गुप्त,कृष्ण कुमार मोदनवाल, सुभाष सोनकर अनिल कुमार सिंह, अवनीश पांडे आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालगंज में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …