लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल देवगाँव प्रथम में आज बुधवार को अध्यापकों व गार्जियन के मध्य एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव ने अभिभावकों से विचार आमंत्रित करते हुए कहा कि हम और हमारे अध्यापकगण पढ़ाईके मामले में हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए कटिबद्ध हैं। हम यह चाहते हैं कि हमारे द्वारा पढ़ाए गए बच्चे खूब आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व समाज के सभी वर्गों को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के क्रम में जो दिशा बेसिक शिक्षा की तय कर के हमें सौंपी है उसे हर हाल में हम पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस नये प्रकार के कम की उपस्थित लोंगो ने सराहना की। प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव ने अभिभावकों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपके त्याग व समर्पण को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी श्याम कन्हैया व संचालन सहायक अध्यापक उदय प्रताप दुबे व सरिता सेठ ने किया। इस अवसर पर छुन्ना पाल, रेखा पांडेय, रीमा यादव, नाज़रिन बेगम , शाइस्ता बानो, पूनम सिंह , अंगद चौरसिया, अरविंद राय, बच्चा चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
Home / BREAKING NEWS / प्राइमरी स्कूल देवगांव प्रथम में अध्यापकों और अभिभावकों के साथ मीटिंग का किया गया आयोजन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …