लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के अहिरौली गांव मे विगत दिनों हुई बारिश के बाद एक गरीब का कच्चा मकान गिर गया जिसके बाद परिजन पशुशाला में रहने को मजबूर हो चुके हैं। विकासखंड लालगंज के ग्राम अकोल्ही अहिरौली निवासी चंद्रिका राजभर पुत्र गजबरन राजभर के परिजन कच्चे मकान में रहते थे जो काफी जर्जर हो गया था। बरसात में परिवार के लोग खस्ताहाल मकान को देखकर अपने घर का अधिकांश सामान हटा कर कुछ अधूरे शौचालय में रखे तो कुछ प्लास्टिक आदि डाल कर रख दिए थे और परिजन पशुशाला में रह कर किसी प्रकार गुजर बसर कर रहे थे कि मकान विगत दिनों भरभरा कर गिर गया। पीड़ित के अनुसार मकान जर्जर होने के कारण उसमें रखा हुआ अधिकांश सामान बाहर निकाल लिया गया था इसलिए सामान का बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ लेकिन उनके रहने के लिए घर की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह काफी गरीब हैं और उनके रहने के लिए अब कोई ठिकाना नहीं है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं