लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के अगेहता गांव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का शुभारम्भ जूनियर हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य विश्वनाथ यादव ने किया। अंत में विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।दौड़ में प्रथम स्थान रंजीत यादव और द्वितीय स्थान अंकिता ने प्राप्त किया। कबड्डी में प्रथम स्थान लालगंज की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बहादुरपुर की टीम रही। अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।युवा कल्याण अधिकारी माता प्रसाद यादव ने कहा कि खेलकूद का आयोजन नए प्रतिभाओं को आगे ले आना है। यही प्रतिभाएं ब्लॉक, जिला और प्रदेश से देश के लिए खेलती हैं। पदक लाती हैं, जिससे गांव, जिला और देश के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। कालेज के प्रबंधक राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / अगेहता गांव में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन छात्र छात्राओं ने जमकर दिखाया दमख़म ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …