लालगंज आजमगढ़ । लालगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की। तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक की साफ-सफाई की गई। दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एडवोकेट, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय ने कहा कि देश की महान विभूतियों ने हमेशा देश के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर के मातृभूमि की रक्षा की है। ऐसे वीर सपूतों की शहादत को हम नमन करते हैं। भारत भूमि बलदानियों की भूमि है। उनके त्याग और बलिदान को हम कभीं भुला नहीं सकते। इस दौरान नागेंद्र सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, ओमप्रकाश सिंह ,राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मोदनवाल, आनंद राय, राजेश सिंह एडवोकेट, प्रसिद्ध नारायण सिंह, संतोष सिंह, भाजपा नेत्री अंजना सिंह, शीतल रायसंतोष राय एडवोकेट, घनश्याम सिंह, राकेश यादव, लाल बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
