लालगंज आज़मगढ़ । जिला महिला अस्पताल में भर्ती 25 वर्षीया प्रसूता की शुक्रवार की रात मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। डॉक्टर के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार तरवा थाना क्षेत्र के बेलहाडीह गांव निवासी 25 वर्षीया वंदना पत्नी शशिकांत दूबे को तीसरे बच्चे की पैदाइश थी। परिजनों ने उसे तीन दिन पूर्व महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के एक डॉक्टर की देख रेख में महिला का उपचार चल रहा था। परिजनों ने बताया कि आपरेशन से महिला को बच्चा पैदा हुआ था। शुक्रवार की शाम वंदना बाथरूम में गई थी संदिग्धावस्था में बाथरूम में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद विवाहिता के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। नगर कोतवाली में डॉक्टर के विरूद्ध तहरीर थी। नगर कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Home / BREAKING NEWS / तरवा थाना क्षेत्र के बेलहाडीह गांव निवासी 25 वर्षीया युवती की संदिग्धावस्था हुई मौत डॉक्टर पर लापरवाही का लगा आरोप ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …