लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड के ग्राम बसही अकबालपुर में सरकार की मंशा के अनुरूप आज मोबाइल चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया है जिसमें लोग चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ग्राम प्रधान मुहम्मद सालेह उर्फ सालेहीन ने बताया कि सरकार की मंशा है कि लोगों को घर घर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए इसी क्रम में आज सीएचसी लालगंज की ओर से यह मेडिकल कैंप हमारे गांव बसही अकबालपुर में आयोजित किया गया है ताकि लोगों को उनको घर पर ही शुगर जांच, सर्दी ज़ुकाम आदि जैसे मर्ज के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। मोबाइल चिकित्सा वैन पर मिले चिकित्सक ने बताया कि यह कैंप सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएमओ के आदेश पर पां मोबाइल चिकित्सकीय टीम जिले भर में काम कर रही हैं।इस अवसर पर चिकित्सकीय टीम लोगों की जांच कर रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर दवा आदि का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर इश्तियाक अहमद, अबुल वैस, शमीम अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / बसही अकबालपुर में आयोजित किया गया मोबाइल चिकित्सकीय कैंप, लोग उठा रहे हैं चिकित्सकीय लाभ
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …