लालगंज आज़मगढ़ । झांसी के 3 सरकारी स्कूलों में 5 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति कराने के मामले में पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। उसने ही इस पूरे कारनामें की साजिश रची थी। बताया जा रहा की उसका आजमगढ़ के लालगंज देवगाँव में बड़ा स्कूल है। जहां से वो फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति कराने का खेल खेलता था उसने झांसी में 5 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति करा दी थी। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 5 शिक्षकों की फर्जी ज्वाइनिंग कराने वाली 3 प्रिंसिपल को भी सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा विभाग के अफसरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपी ने फर्जीवाड़े को बड़े शातिर तरीके से अंजाम दिया। अमृता, मैनावती, पंचदेव और नरेंद्र के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर डाक के जरिए उनके घर पहुंचाए। रणविजय को हाथ से ज्वाइनिंग लेटर दिया था। इसके बाद झांसी आकर अमृता ने मऊरानीपुर के वीरा गांव स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल, मैनावती ने मऊरानीपुर के बम्हौरी सुहागी स्थित राजकीय हाईस्कूल और पंचदेव, रणविजय और नरेंद्र गरौठा के खडौरा गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में 20 और 22 जुलाई को ज्वाइनिंग की थी। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हैं ।
Home / BREAKING NEWS / झाँसी में फर्जी शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा खुलासा मास्टरमाइंड निकला लालगंज देवगाँव का स्कूल संचालक, 3 प्रिंसिपल सस्पेंड 5 फर्जी शिक्षक गिरफ़्तार ।
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …