लालगंज (आजमगढ़ ) कोरोना पॉजिटिव मरीज के तहसील परिसर मे भ्रमण करने व सब रजिस्ट्रार कार्यालय मे प्रवेश करने कि खबर से तहसील मे मची अफरा-तफरी सब रजिस्ट्रार कार्यालय व तहसील प्रशासन इस सब से बना अनजान जिसके कारण कोरोना को ले कर लोगो मे दहशत व्याप्त हो गयी है़। ठेकमा बाजार के व्यापारियों का 4 जुलाई को सेंपल लिया गया था जिसमे विमल मधेशिया पुत्र कैलाश का भी सेंपल लिया गया था। विमल शनिवार को तहसील परिसर मे आ कर अपनी माता सरोज देवी के नाम बैनामा लेने के लिए दस्तावेज तैयार कराया तथा 6 जुलाई को बैनामा पंजीकृत कराया। 7 जुलाई मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। आज तहसील परिसर मे उक्त जानकारी प्राप्त होते ही हड़कंप मच गया। सब रजिस्ट्रार, तहसील प्रशासन व अधिवक्ता संघ द्वारा कोई पहल नही होने के कारण अन्य लोगो मे कोरोना संक्रमण के फैलने को ले कर भय व्याप्त हो गया है़ देखना है़ गाइड लाइन के अनुसार कौन सी कार्यवाही होती है़।
