
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायर कर फरार हुए बदमाश विशाल सिंह पुत्र फेकन सिंह निवासी नवरसिया थाना मेंहनाजपुर मंगलवार को पुलिस रिमांड पर मिला था। इस दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम पर जिस तमंचे से फायर किया गया था उसे बरामद कर लिया पुलिस के अनुसार विशाल सिंह शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर विभिन्न थानों में 9 मुकदमें पंजीकृत है। कुछ दिनों पूर्व देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायर कर वह फरार हो गया था। बाद में न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जिसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय से रिमांड पर मिलने पर मंगलवार को पुलिस उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर पुलिस टीम पर फायर करने वाले असलहे की बरामदगी के लिए उसके गांव पहुंची। विशाल की निशानदेही पर दो नाला पुल ब्रह्मस्थान के पास से एक गड्ढे में छिपा कर रखे गए तमंचा के साथ ही दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि 2015 से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। पहली लूट की घटना को उसने गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था। इसके बाद से वह गाजीपुर व आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, जानलेवा हमले के कई घटनाओं को अंजाम दिया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं