आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायर कर फरार हुए बदमाश विशाल सिंह पुत्र फेकन सिंह निवासी नवरसिया थाना मेंहनाजपुर मंगलवार को पुलिस रिमांड पर मिला था। इस दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम पर जिस तमंचे से फायर किया गया था उसे बरामद कर लिया पुलिस के अनुसार विशाल सिंह शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर विभिन्न थानों में 9 मुकदमें पंजीकृत है। कुछ दिनों पूर्व देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायर कर वह फरार हो गया था। बाद में न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जिसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय से रिमांड पर मिलने पर मंगलवार को पुलिस उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर पुलिस टीम पर फायर करने वाले असलहे की बरामदगी के लिए उसके गांव पहुंची। विशाल की निशानदेही पर दो नाला पुल ब्रह्मस्थान के पास से एक गड्ढे में छिपा कर रखे गए तमंचा के साथ ही दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि 2015 से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। पहली लूट की घटना को उसने गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था। इसके बाद से वह गाजीपुर व आजमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, जानलेवा हमले के कई घटनाओं को अंजाम दिया।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव पुलिस टीम पर फायर कर फरार हुए बदमाश ने कोर्ट में समर्पण करने के बाद पुलिस ने रिमांड में लेके जिस तमंचे से फायर किया गया था उसे बरामद किया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …