लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड के एडीओ पंचायत सभागार में रोजगार सेवकों की एक साप्ताहिक बैठक एपीओ राहुल पाठक के नेतृत्व में आयोजित हुई ।जिसमें उपस्थित रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया कि जिनका आईडी, पासवर्ड मनरेगा का दे दिया गया है वह लोग उसी आईडी से पंचायत भवन पर स्थित कंप्यूटर से कार्य करेंगे। कोरोना कॉल मे जो जॉब कार्ड बनाए गए थे जो लोग बाहर से नौकरी छोड़ घर आए थे उनके जॉब कार्ड का पुनः सत्यापन किया जाएगा। कि फिर बाहर नौकरी करने गए अथवा नहीं, तथा जो पेमेंट रिजेक्ट हुआ है उन खातों को सुधारना, एक्टिव जॉब कार्ड का श्रम विभाग में पंजीकरण कराना, जिन ग्राम सभाओं में ग्राम रोजगार सेवक नहीं हैं उन गांव का पड़ोसी गांव के रोजगार सेवक को अतिरिक्त प्रभार काम करने के लिए दिया गया है आदि की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त अन्य तमाम गांव में जनता के सहयोग के मुद्दे पर उनको निर्देशित किया गया। आम जनता का मनोयोग से ग्राम रोजगार सेवक काम करें ताकि जनता को परेशान होकर विकासखंड तहसील आदि स्थानों पर दौड़ना न पड़े। इस अवसर पर रिंकू पासवान, अजय कुमार, उमेश सरोज , अश्वनी, कमलेश , मनोज सिंह , प्रीति सिंह, इंदू सिंह, अंजू पाल, सहित तमाम ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में रोजगार सेवकों की साप्ताहिक बैठक एपीओ राहुल पाठक के नेतृत्व में हुई संपन्न, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …